New Upcoming Cars 2024: भारत में नए साल में आ रही है ये शानदार कारें, आप किसे खरीदना चाहेंगे?

Ishwar Chand
11 Min Read

Upcoming Cars 2024

New Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024 : नए कार खरीदने के इंतजार में बैठे ग्राहकों के लिए अगले साल कई सारे ऑप्शन लाने वाला है, और यह अपेक्षाएँ हैं कि नई गाड़ियों में नवाचार और मोदर्निजेशन की खूबसूरत मिश्रण होगा। जिनमें से कुछ कारें नई पीढ़ी के बदलाव के साथ आ रही हैं, और कुछ कारें और रूप में बदल गई हैं।

WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now

Hyundai Creta Facelift – Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024 : नई क्रेटा नए डिज़ाइन के साथ आ रही है, जो कि एक ग्लोबल हुंडई एसयूवी की तरह होगा। हुंडई मोटर इंडिया ने 16 जनवरी, 2024 को अपने अपकमिंग इवेंट की अनाउंसमेंट कर दी है। लेकिन माना जा रहा है कि इस दिन कंपनी नई Hyundai Creta Facelift से पर्दा हटाएगी। नई क्रेटा SUV को भारत में कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किए जाएंगे। वहीं इसका इंजन सेटअप पहले जैसा ही होने की उम्मीद है। इसके साथ ही नई क्रेटा में एडवांस्ड फीचर्स जैसे कि 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस, और 18 इंच व्हील्स भी हो सकते हैं।

Hyundai Creta Facelift की सेफ्टी और फीचर्स : 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इस कार में एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, हाई बीम असिस्ट, कॉलिजन अवॉइडेंस और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। नई क्रेटा में 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जो हाल में लॉन्च हुई सेल्टॉस फेसलिफ्ट जैसा होगा। कार में बोस का साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, यूएसबी टाइप-सी चार्जर्स, 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Creta Facelift का डिजाइन और इंजन : कार के डिजाइन को भी अपडेट किया जाएगा, जिसमें फ्रंट ग्रिल, बंपर, हेडलैम्प्स और LED DRLs में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और नए टेललैम्प्स दिए जाएंगे। नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। एक 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड होगा, जो 115bhp की पावर जनरेट करेगा। दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा, जो 115bhp का आउटपुट देगा। इसके अलावा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी होगा, जो 160bhp की पावर जनरेट करेगा।

Read More  CUET Admit Card 2024: सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए, यहाँ से करें डाउनलोड

New Maruti Suzuki Swift – Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024 : नई स्विफ्ट अगले साल होने वाली सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक होगी। साथ ही इसक स्टाइल में बदलाव के अलावा, इफिशिएंसी के मामले में भी दो कदम आगे होने की उम्मीद की जा रही है। जिसकी वजह इसमें दिया जाने वाला नया Z सीरीज 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो बेहतर माइलेज के साथ मौजूदा स्विफ्ट से ज्यादा दमदार होगा और पेट्रोल इंजन के साथ लगभग 100 bhp की पावर देने में सक्षम होगा। जो काफी ज्यादा है। वहीं इसका माइलेज 24-25 किमी/लीटर के आसपास होगा, जो इसे आपके लिए सबसे ज्यादा माइलेज फ्रेंडली हैचबैक में से एक बना देगा।

Upcoming Cars 2024: फीचर इसमें नई 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार के एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

इसके अलावा नए स्विचगियर के साथ साथ इसमें दी जाने वाली मटेरियल क्वालिटी ज्यादा प्रीमियम होगी। नई स्विफ्ट यह नया इंजन पाने वाली पहली मारुति कार होगी। हालांकि बाद में ये और कारों में भी देखने को मिल सकता है।

Upcoming Cars 2024: कॉस्ट इफेक्ट के चलते भारत में हाइब्रिड स्विफ्ट के बजाय शुद्ध पेट्रोल इंजन वाला मॉडल पेश किया जायेगा। लेकिन इसकी बढ़ी हुई इफिशिएंसी, ग्राहकों को नई स्विफ्ट की तरफ खींचने का काम करेगी। जिसे अगले साल की शुरुआत में लाया जायेगा। उम्मीद की जा रही है कि नई स्विफ्ट, मौजूदा स्विफ्ट के मुकाबले कुछ महंगी हो सकती है, लेकिन ये बदलाव के मुताबिक होगी।

Read More  UPSMFAC Paramedical Admissions 2024 Online Form – Last Date Extended

महिंद्रा थार 5-डोर – Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024 : महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल भारतीय बाजार में थार का 5 डोर वर्जन लॉन्च करने जा रही है और ऐसे समय में जब इसकी राइवल मारुति सुजुकी जिम्नी को लगभग फ्लॉप कार मान लिया गया है, तो ऐसे में 5 डोर थार का लोगों को बेहद इंतजार है। महिंद्रा थार एसयूवी सेगमेंट की ऐसी कार, जो ऑफ-रोड के साथ ही लाइफस्टाइल एसयूवी के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई है। अब इस धांसू ऑफ-रोड एसयूवी को बड़े बदलावों के साथ पेश करने की तैयारी है। साथ ही सबसे जो खास बात होने वाली है, वह है इसका 5 डोर वर्जन।

Upcoming Cars 2024: आप सोच रहे होंगे कि महिंद्रा थार के आगामी 5 डोर वर्जन में क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है जैसे इसमें एक तो बड़ा व्हीलबेस तो होगा ही, जिससे कि इसके केबिन में ज्यादा स्पेस होने के साथ ही ज्यादा सीटिंग कैपासिटी और बेहतर बूट स्पेस भी मिलेगा। इसके साथ ही इसमें प्रीमियम केबिन और काफी सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।

महिंद्रा थार 5-डोर के फीचर्स और डिजाइन : महिंद्रा थार 5 डोर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, बड़ा कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट में आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट, सेकेंड रो में कैप्टन सीट्स, डैशबोर्ड कैमरा, सनग्लास होल्डर, रूफ माउंटेड स्पीकर्स, काफी सारे स्टोरेज स्पेस, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल और पावर अडजस्टेबल ओआरवीएम समेत कई खूबियां हैं।

महिंद्रा थार 5-डोर का इंजन: महिंद्रा थार 5 डोर को पेट्रोल और डीजल जैसे इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन होंगे, जो कि 200 बीएचपी और 172 बीएचपी से लेकर 380 न्यूटन मीटर तक का पावर और टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले विकल्प देखने को मिलेंगे।

Read More  UPSSSC BCG Technician Online Form 2024

Citroen C3X Sedan – Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024

Upcoming Cars 2024 : C3X के साथ कंपनी सेडान सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है। सिट्रोएन C3X सेडान एक क्रॉसओवर के रूप में आ रही है और उसमें रैडिकल स्टाइलिंग और प्रीमियम इंटीरियर फीचर्स की उम्मीद है। हालांकि अभी इसके आधिकारिक लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसके 2024 में किसी समय भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। Citroen C3X में क्रॉसओवर जैसी स्टाइल और हाई सीटिंग पोजीशनिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है, जो देश में ब्रांड की स्थिति को और मजबूत करने में मदद करेगी।

Upcoming Cars 2024: फ्रांसीसी वाहन निर्माता सिट्रोएन ने पहले ही भारत में अपनी चार मॉडल की बिक्री करती है, जिसमें सी5 एयरक्रॉस प्रीमियम एसयूवी, सी3 एयरक्रॉस मिड साइज एसयूवी, सी3 हैचबैक और ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक शामिल है। सीएमपी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर निर्मित, सी3एक्स में सी3 हैचबैक के समान इंजन मिलने की संभावना है। यह क्रॉसओवर-स्टाइल सेडान 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है।

Citroen C3X Sedan का डिजाइन और फीचर्स : डिज़ाइन एलिमेंट्स में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), फ्रंट फेंडर-माउंटेड इंडिकेटर्स, रियर बम्पर में इंटीग्रेटेड लाइसेंस प्लेट और नए एलईडी टेललैंप क्लस्टर शामिल हैं। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि C3X का डिज़ाइन C3 हैचबैक और ग्लोबल मॉडल C4X से प्रेरित हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग Citroen C3X में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फ्रंट आर्मरेस्ट, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, रिमोट कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) मिलने की उम्मीद है।

Citroen C3X Sedan का पावरट्रेन : सीएमपी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर निर्मित, सी3एक्स में सी3 हैचबैक के समान इंजन मिलने की संभावना है। यह क्रॉसओवर-स्टाइल सेडान 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है, जो 109bhp पॉवर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प मिल सकते हैं, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल है।

Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Share This Article