UPSSSC Female Health Worker (ANM) Online Form 2024: जानिए पदों की संख्या और आयु सीमा

Ishwar Chand
4 Min Read
UPSSSC Female Health Worker (ANM) Online Form 2024: जानिए पदों की संख्या और आयु सीमा

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) लखनऊ के विज्ञापन संख्या-11-परीक्षा/2024, स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2023)/11 के अंतर्गत परिवार कल्याण महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 4892 पद (सामान्य चयन) व 380 पद (विशेष चयन) सहित कुल रिक्त 5272 पदों पर चयन हेतु अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भर्ती से संबंधित सभी जानकारी पढ़ सकते हैं जो नीचे दी गई है।

WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now

आवेदन करने हेतु लिंक भी नीचे दिया गया है तथा Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) द्वारा UPSSSC Female Health Worker (ANM) Recruitment 2024 के कुल 5272 पदों की भर्ती के लिए जारी अभिसूचना का भी लिंक निचे दिया गया है या वे अंतिम तिथि से पहले Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) की आधिकारिक साइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC Female Health Worker (ANM) 2024 Notification

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) के UPSSSC Female Health Worker (ANM) के 5272 पदों के लिए 14 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इच्छुक अभियार्थी के लिए आवेदन करने की तिथि 28 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे तथा इसके अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 से पूर्व अपना आवेदन भर ले व शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 2024 है।

Read More  CUP Non-Teaching Online Form 2024: जानिए कैसे करें आवेदन, आयु सीमा व आवेदन संख्या

UPSSSC Female Health Worker (ANM) 2024 Application Fees

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) की UPSSSC Female Health Worker (ANM) भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहित सभी श्रेणियां के आवेदनकर्ताओ के लिए 25 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है।

UPSSSC Female Health Worker (ANM) 2024 Age Limit

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) के पदों के आवेदन करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

UPSSSC Female Health Worker (ANM) 2024 Total Post

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) की भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या निम्न प्रकार है भर्ती के लिए कुल 5272 पदों पर आवेदन शुरु किए गए हैं।

Category NamePosts
General (UR)2399 Posts
EWS489 Posts
OBC1559 Posts
SC435 Posts
ST390 Posts
Total5272 Posts

UPSSSC Female Health Worker (ANM) 2024 Qualification

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एएनएम डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए और 2023 PET स्कोर कार्ड इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़नी चाहिए।

Apply OnlineClick Here

Link Active on 28 October 2024
Download NotificationClick Here
Download Exam PatternClick Here
Official WebsiteUPSSSC Official Website

Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Share This Article