CUP Non-Teaching Online Form 2024: जानिए कैसे करें आवेदन, आयु सीमा व आवेदन संख्या

Ishwar Chand
5 Min Read

Central University of Punjab (CUP) ने लाइब्रेरियन, ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सेक्शन ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), कुक, ड्राइवर, मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), लैब अटेंडेंट आदि सहित विभिन्न ग्रुप A, B और C गैर-शिक्षण पदों की भर्ती के लिए 5 नवंबर 2024 को Central University of Punjab (CUP) की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है।

WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now

जो भी अभ्यर्थी CUP Non-Teaching Recruitment 2024 के पदों के लिए पात्र है उनके आवेदन की तिथि 5 नवंबर 2024 से शुरू होगी। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 है तथा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2024 है

CUP Non-Teaching Recruitment 2024 Notification

Central University of Punjab (CUP) के CUP Non-Teaching Recruitment 2024 के 40 पदों के लिए 5 नवंबर 2024 को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। जो भी इच्छुक अभियार्थी आवेदन करना चाहते है उनके लिए आवेदन करने की तिथि 5 नवंबर 2024 से शुरू होंगे। CUP Non-Teaching Recruitment 2024 के लिए आवेदन अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 है इससे पूर्व अपना आवेदन भर ले।

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर 2024 है CUP Non-Teaching Recruitment 2024 की परीक्षा 10 दिसंबर 2024 को है जिसका प्रवेश पत्र परीक्षा के कुछ समय पूर्व Central University of Punjab (CUP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा

Read More  New Telecom Bill 2023: मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के बदल जाएंगे नियम, जानिए फ़ायदे और नुक़सान

CUP Non-Teaching Recruitment 2024 Application Fee

Central University of Punjab (CUP) के द्वारा CUP Non-Teaching Recruitment के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 600 रूपए आवेदन शुल्क राखी गयी है। और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व महिला वर्ग सहित सभी आरक्षित श्रेणियां के आवेदनकर्ताओ के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। अभ्यर्थी अपनी परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से कर सकते है

CUP Non-Teaching Recruitment 2024 Age Limit

Central University of Punjab (CUP) के पदों के आवेदन करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 4 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

CUP Non-Teaching Recruitment 2024 Vacancy Details

Central University of Punjab (CUP) की भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या निम्न प्रकार है भर्ती के लिए कुल 40 पदों पर आवेदन शुरु किए गए हैं।

Post NameVarious Non-Teaching Post
General28
EWS02
OBC05
SC03
ST02
Total Posts40 Posts

Post Wise Vacancy Details:-

Post NameVacancy Details
Librarian01
Deputy Librarian01
Internal Audit Officer (On Deputation)01
Assistant Registrar01
Security Officer01
Private Secretary04
Private Secretary (On Deputation)01
Estate Officer01
Section Officer02
Nursing Officer01
Personal Assistant03
Assistant02
Upper Division Clerk01
Laboratory Assistant02
Lower Division Clerk11
Cook02
Driver01
Multi-Tasking Staff01
Laboratory Attendant02
Library Attendant01
Total Posts40 Posts

CUP Non-Teaching Recruitment 2024 Qualification

Central University of Punjab (CUP) के ग्रुप A के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। ग्रुप B के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो तथा वही ग्रुप B के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं/12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। वही उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

Read More  Mohan Yadav | कौन हैं डॉ मोहन यादव, जो बनेंगे मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री | Election 2023
Apply Online For LibrarianClick Here
Apply Online For Other PostClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteCUP Official Website

Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *