MPSC Group B, C Recruitment 2024: पदों की संख्या, उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता

Ishwar Chand
5 Min Read
MPSC Group B, C Recruitment

Maharashtra Public Service Commission (MPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न ग्रुप बी और सी के कुल 1813 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि 4 नवंबर से पूर्व Maharashtra Public Service Commission (MPSC) की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर ले तथा साथ ही आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अवश्य पढ़ ले।

WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now

आवेदन करने हेतु लिंक भी नीचे दिया गया है तथा महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न ग्रुप बी और सी के कुल 1813 पदों की भर्ती के लिए जारी अभिसूचना का भी लिंक निचे दिया गया है या वे अंतिम तिथि से पहले Maharashtra Public Service Commission (MPSC) की आधिकारिक साइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

MPSC Group B, C Recruitment Vacancy 2024 Notification

Maharashtra Public Service Commission (MPSC) के ग्रुप बी और ग्रुप सी के 1813 पदों के लिए 11 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी कर दी गयी है। इच्छुक अभियार्थी के लिए आवेदन करने की तिथि 14 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगे तथा इसके अंतिम तिथि 4 नवंबर 2024 से पूर्व अपना आवेदन भर ले।

Read More  Indian Navy SSC Officers June 2025: Online Form

ऑफलाइन भुगतान करने वाले अभियर्थियों के लिए चलन प्रिंट करने के लिए अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 और ऑफलाइन भुगतान के लिए 7 नवंबर 2024 है। ग्रुप बी पदों की प्री परीक्षा तिथि 5 जनवरी 2025 और ग्रुप सी के पदों की प्री परीक्षा 2 फरवरी 2025 को होगी।

MPSC Group B, C Recruitment Vacancy 2024 Application Fees

Maharashtra Public Service Commission (MPSC) की भर्ती की प्री परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी अनारक्षित वर्ग के लिए 394 रूपए आवेदन शुल्क राखी गयी है। और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहित सभी आरक्षित श्रेणियां के आवेदनकर्ताओ के लिए 294 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है। तथा मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी अनारक्षित वर्ग के लिए 544 रूपए आवेदन शुल्क राखी गयी है। और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहित सभी आरक्षित श्रेणियां के आवेदनकर्ताओ के लिए 344 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है। इसका भुक्तान करने के लिए आवेदनकर्ताओ को ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा।

MPSC Group B, C Recruitment Vacancy 2024 Age Limit

Maharashtra Public Service Commission (MPSC) के पदों के आवेदन करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 1 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी।

MPSC Group B, C Recruitment Vacancy 2024 Total Post

Maharashtra Public Service Commission (MPSC) की भर्ती के लिए कुल पदों की संख्या निम्न प्रकार है भर्ती के लिए कुल 1813 पदों पर आवेदन शुरु किए गए हैं। जिसमे ग्रुप बी के लिए 480 पद और ग्रुप सी के लिए 1333 पद निर्धारित किये गये हैं

Read More  अंतिम तिथि से पहले भर ले Incom Tax Return और पेनाल्टी से बचे

Group B

पद नामकुल पद
सहायक अनुभाग अधिकारी55 पद
राज्य कर निरीक्षक209 पद
पुलिस उपनिरीक्षक216 पद
कुल480 पद

Group C

पद नामकुल पद
उद्योग निरीक्षक39 पद
कर सहायक428 पद
तकनीकी सहायक09 पद
बेलीफ और क्लर्क ग्रुप सी, मेयर कार्यालय (शेरिफ)17 पद
क्लर्क और टाइपिस्ट786 पद
कुल1333 पद

MPSC Group B, C Recruitment Vacancy 2024 Qualification

Maharashtra Public Service Commission (MPSC) के पदों के लिए उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषय में स्नातक होना चाहिए। पदवार योग्यता विवरण आधिकारिक अधिसूचना में उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़नी चाहिए।

Apply OnlineClick Here
Download Notification Group BClick Here
Download Notification Group CClick Here
Official WebsiteMPSC Official Website

Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Share This Article