VI Free OTT Service: मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका! बंद हो गई VI की ये सर्विस, अब देना होगा 2400 रुपये चार्ज

Ishwar Chand
5 Min Read
VI Free OTT Service: मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका! बंद हो गई VI की ये सर्विस, अब देना होगा 2400 रुपये चार्ज

VI Free OTT Service: वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से पॉपुलर फ्री Vi Movies एंड TV सब्सक्रिप्शन अब बंद कर दिया है , उपभोक्ता को अब Vi MTV Pro के लिए प्रति माह 202 रुपये का भुगतान करना होगा जो 14 ओटीटी ऐप तक पहुंच प्रदान करता है। ऐसे में अब यह Free OTT Subscription Vi रिचार्ज प्लान के साथ नहीं मिलेगा। इसे यूजर्स को अलग से लेना होगा। ऐसे में आपको मंथली खर्च बिगड़ सकता है।

WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now

अगर आप वोडाफोन-आइडिया यानी Vi के यूजर्स हैं, तो आपको अब OTT Subscription के लिए अलग से पेय करना होगा, क्योंकि Vi ने अपने सभी रिचार्ज प्लान से फ्री Vi movies और Tv Subscription को हटा दिया है। अगर आप इन सर्विस को रिचार्ज प्लान से अलग लेते हैं, तो आपको करीब 202 रुपये मंथली चार्ज देना होगा। ऐसे में आपक एनुअल खर्च 2400 रुपये हो जाएगा।

VI Free OTT Service

वोडाफोन आईडिया (VI) के उपभोक्ता को अब नहीं मिलेगी एंटरटेनमेंट से जुड़ी फ्री सर्विस। कंपनी ने अपने सभी प्लान्स से Vi Movies एंड TV की फ्री सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है। इसमें कस्टमर अपने एक डिवाइस से लॉग इन कर काफी सारे OTT ऐप्स का लुत्फ़ उठा सकते थे। कंपनी अब सिर्फ यूज़र्स को एक नई सर्विस Vi MTV Pro ऑफर कर रही है। लेकिन यूजर्स को इसको इसके लिए हर महीने 202 रुपये खर्च करने होंगे।

Telecom कंपनी वोडाफोन-आईडिया ने अपने यूजर्स को एक तगड़ा झटका दे दिया है। इसमें Vi ने सभी प्लान्स में फ्री Vi Movies and TV सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है। इसमें यूजर्स को कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता था। इससे यूजर्स किसी एक डिवाइस में लॉग इन कर मूवीज और सीरीज फ्री में देख सकते थे और यह फीचर लोगों को काफी पसंद भी था। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की वेबसाइट या ऐप पर यह फ्री सर्विस किसी भी प्लान के साथ नहीं दिख रही है।

Read More  Pragati Scholarship Scheme 2024: छात्राओं को मिलेगी 30,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति

क्यों बंद किया फ्री सब्सक्रिप्शन

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें, तो वोडाफोन-आइडिया के सभी प्लान को Vi की वेबसाइट पर बिना किसी फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान के लाइव कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने अपने पेड सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने के मकसद से फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान को हटा दिया है। Vi MTV Pro प्लान लेने वाले यूजर्स को कंपनी कोई सब्सक्रिप्शन भी नहीं ऑफर कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री में करीब 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Disney+ Hotstar, SonyLiv, Fancode, Hungama शामिल हैं।

अब खर्च करने पड़ेंगे पैसे

अगर आपको अभी भी इन सारे OTT का सब्सक्रिप्शन चाहिए है तो अब आपको इसके इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अब Vi यूजर्स को Vi MTV Pro प्लान ऑफर कर रहा है। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 202 रुपये खर्च करने होंगे। ऐसे में इसका एक साल का सब्सक्रिप्शन का चार्ज 2400 रुपये से भी ज्यादा हो जाता है। कंपनी यहां तक कि एनुअल सब्सक्रिप्शन लेने वालों को भी ऐसा कोई फ्री बेनिफिट नहीं दे रही है। इस प्लान में ऑफर की जाने वाली सर्विसेज की बात करें, तो इसमें Disney+Hotstar, Sony Liv, Fancode, Hungama और चौपाल के साथ टोटल 14 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

VI (वोडाफोन-आईडिया) का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च

वोडाफोन-आईडिया ने यूजर्स के लिए एक नया अनलिमिटेड प्लान लांच किया है। इसमें आपको हर रोज का 2GB डेटा मिलता है। हर दिन फ्री 100 SMS मिलता है। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान की कीमत 904 रुपये है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा के साथ आता है। साथ ही कई अन्य एडिशिनल मैसेज दिए जा रहे हैं। इस प्लान में रात 12 से सुबह 6 बजे तक बिंज ऑल नाइट प्लान ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।

Read More  NPCIL Assistant Grade I 2024: Online Form
Telegram Channel Card
Telegram Channel Join Now
WhatsApp Group Card
WhatsApp Group Join Now
Share This Article